'मेरा घर भाजपा का घर'

mera ghar bhajpa ka ghar
'मेरा घर भाजपा का घर'
'मेरा घर भाजपा का घर'

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क,भोपाल. भोपाल के शाहपुरा इलाके के कई घरों के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 'मेरा घर भाजपा का घर' लिख दिया है. बस घर ही नहीं दुकानों और अन्य स्थानों पर भी नीले रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में ये नारा लिखा गया है. यह नारा कांग्रेस के कुछ नेताओं के घरों पर भी लिख दिया गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सब उनके मर्जी के बिना किया जा रहा है. बहुत से लोगों ने घर के बाहर 'मेरा घर भाजपा का घर' लिखे जाने का विरोध भी किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने जबरन ऐसा किया. जहां कांग्रेस ने ऐसे नारे लिखे जाने का विरोध जताया, वहीं बीजेपी का कहना है कि जहां विकास हुआ है वहां ऐसे नारे लिखे जा रहे हैं. 

Created On :   22 Jun 2017 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story