जयपुर: मोटर साईकिल रैली के जरिये दिया कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश

Message given to be aware of Corona through motor cycle rally
जयपुर: मोटर साईकिल रैली के जरिये दिया कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश
जयपुर: मोटर साईकिल रैली के जरिये दिया कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। मोटर साईकिल रैली के जरिये दिया कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘नो मास्क नो एंट्री‘ का संदेश देते हुये बुधवार को जयपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा माइक के साथ मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जयपुर पूर्व के विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर, हवामहल एवं मालवीय नगर के अधीन कलस्टर विद्यालयों द्वारा ब्लॉक कार्यालय से प्रारम्भ होकर अल्बर्ट हॉल तक मोटर साईकिल रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्री मुन्नीराम बगड़िया ने किया। रैली के दौरान अल्बर्ट हाल पर आने जाने वाले लोगों को मास्क लगाये रखने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में बताकर कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किये गये। झोटवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, एवं प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन जागरूकता आन्दोलन के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। झोटवाड़ा ब्लॉक प्रभारी श्री भूपेन्द्र शर्मा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, रैली सीकर रोड़ से होते हुये अलका सिनेमा, विद्याधर नगर, अम्बाबॉडी सर्किल, विद्याधर नगर जोन तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जन जागरण संदेश दिये गये एवं मास्क भी वितरित किये। साथ ही ‘नो मास्क नो एन्ट्री’ के पोस्टर भी चिपकाए गये। जयपुर पश्चिम ब्लॉक के अन्तर्गत भी मोटर साईकिल रैली निकाली गई यह रैली सेन्ट्रल पार्क होते हुए स्टेच्यू सर्किल, सी-स्कीम, शहीद स्मारक, पांच बत्ती तक निकाली गई। सांगानेर ब्लॉक में भी ब्लॉक कार्यालय से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। सांगानेर ब्लॉक के समस्त नोडल तथा अधीनस्थ कलस्टर विद्यालयों से लगभग 100 से अधिक शिक्षकों तथा स्थानीय लोगों ने इसमें सहभागिता निभाई। रैली मार्ग में जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उन्हें मास्क देकर मास्क का महत्व समझाया। रैली ब्लॉक कार्यालय से रवाना होकर द्रव्यवती नदी, प्रताप नगर पुलिया से होते हुये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर पहुंची। वहां पर विद्यालय की शिक्षिकाओं व स्थानीय निवासियों ने रैली में सहभागिता की। इसके बाद रैली नगर निगम कार्यालय पहुॅची, जहां पर नगर निगम उपायुक्त सांगानेर श्रीमती आभा बेनीवाल ने रैली को सम्बोधित किया। तथा उपस्थित आमजन को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जागरूक किया। बुधवार को विभिन्न ब्लॉक की 37 टीमों द्वारा 7000 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया।

Created On :   22 Oct 2020 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story