जागरूकता रैली निकालकर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पहाडीखेरा जागरूकता रैली निकालकर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । पन्ना जिले के आंगनबाडी सेक्टर पहाडीखेरा में राष्ट्रीय पोषण माह २०२२ के तहत सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत के तहत जागरूकता रैली का गुरूवार दोपहर ०१ बजे किया गया। कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधि, आंगनबाडीद कार्यकर्ता, सहायिका के अलावा किशोरी बालिकायें उपस्थित रहीं। रैली का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा से किया गया। रैली बस स्टैण्ड, मझगवां तिराहा, पन्ना तिराहा से गुजरते हुए गंगा कालोनी के बाद रैली का समापन किया गया। रैली में जगह-जगह स्वस्थ भारत व साक्षर भारत के नारे लगाए गए व गर्भवती महिलाओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि ०६ वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने, नवजात बच्चों में कम वजन आदि की जानकारी ग्रामीणों को सुपरवाईजर संध्या शर्मा द्वारा रैली के दौरान दी गई। रैली में उपस्थित धर्मेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना, संगीता मिश्रा सरपंच पहाडीखेरा, सुषमा मिश्रा, प्रभा गर्ग, हेमा मिश्रा, पूनम सिंगरौल, कृष्णा सिंगरौल व सहायिकाओं में रीता पाण्डेय, भारती मिश्रा, सुनीता सेन व ग्राम की अन्य महिलायें शामिल रहीं।

Created On :   2 Sept 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story