मसाज कराने के दौरान माइंस अधिकारी की मौत

Mines officer dies during massage
मसाज कराने के दौरान माइंस अधिकारी की मौत
मसाज कराने के दौरान माइंस अधिकारी की मौत

 डिजिटल डेस्क कटनी। रंगनाथ नगर थानंतर्गत बरगवां स्थित सेंटर में मसाज कराने गए युवा माइंस अधिकारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा आदि की कार्रवाई उपरंात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मुताबिक झारखंड के धनवाद जिला अंतर्गत ग्राम गोवरा निवासी अरुण कुमार सिंह पिता केशव नारायण सिंह बरही थानांतर्गत कुटेश्वर माइंस में खनिज अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। युवक गत दिवस किसी काम से कटनी आया हुआ था और बरगवां स्थित एक पार्लर में मसाज कराने के लिए गया जहां उसकी मौत हो गई। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की बात चिकित्सकों द्वारा कही जा रही है लेकिन वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। मर्ग प्रकरण की जांच की जा रही है।
 

Created On :   7 Oct 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story