मिनी ट्रक ने बाइक सवार समेत दो राहगीरों को मारी टक्कर

Mini truck hit two passers-by including bike rider
मिनी ट्रक ने बाइक सवार समेत दो राहगीरों को मारी टक्कर
ईदगाह चौक पर भीषण हादसे से मची भगदड़ मिनी ट्रक ने बाइक सवार समेत दो राहगीरों को मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ईदगाह चौक के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार समेत दो राहगीरों को ठोकर मारते हुए घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे ईदगाह चौक से टिकुरिया टोला की तरफ जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 91टी-4919 के चालक गीता प्रसाद त्रिपाठी ने कार को बचाने के चक्कर में बाइक क्रमांक एमपी 35 एमजी-9074 को ठोकर मार दिया और भाग निकला। इस दौरान राहगीर राजकुमार पुत्र विष्णु रैकवार 50 वर्ष, निवासी बजरहा टोला और गया प्रसाद पुत्र मोतीलाल चौधरी 52 वर्ष, निवासी खूझा, थाना उचेहरा, समेत 3-4 अन्य लोग भी चपेट में आ गए।

ड्राइवर-कंडक्टर को पब्लिक ने पीटा

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मिनी ट्रक को रोककर चालक समेत कंडक्टर मिथुन डोहर की बेदम पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात पुलिस टीम आरोपी ड्राइवर-कंडक्टर और मिनी ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले गई, जहां धारा 279, 337 का अपराध दर्ज किया गया। घायलों की मेडिकल रिपोर्ट बढऩे पर धाराएं बढ़ सकती हैं। मिनी ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त बाइक पुष्पेन्द्र पुत्र पन्नालाल कुशवाहा निवासी बिरवाही, थाना देवेन्द्र नगर, जिला पन्ना, के नाम पर दर्ज है।
 

Created On :   9 Sept 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story