शून्य डिग्री पर आ सकता है अमरकंटक में पारा, 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान

minimum temperature drop to 2 degrees in amarkantak city
शून्य डिग्री पर आ सकता है अमरकंटक में पारा, 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान
शून्य डिग्री पर आ सकता है अमरकंटक में पारा, 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान

डिजिटल डेस्क  उमरिया । अमरकंटक में मंगलवार - बुधवार की सुबह पारा घटकर 2डिग्री पर आ गया । मौसम कार्यालय के अनुसारा एक दो दिन में शून्य डिग्री तक नीचे आ सकता है । अमरकंटक के बाद उमरिया में पारा ड़बकी लगाता है उमरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर के रूखसत होते ही सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह सीजन की सबसे सर्द सुबह साबित हुई। रात का तापमान रिकार्ड 4.3 डिसे. दर्ज किया गया। इसके पहले 19 दिसंबर को   न्यनूतम 5.3 तक गिरा था। पारे के लुढ़कते ही असर दिख रहा है। खासकर पहाड़ी व बांधवगढ़ इलाके में एक डिसे. की ठण्ड महसूस की जा रही है। रविवार सुबह ठण्ड के चलते एक घुमंतू महिला की मौत हो गई थी
दिसंबर का आखिरी सप्ताह कड़ाके की ठण्ड वाला साबित हुआ है। इसके पहले सीजन में सबसे कम 5.3 दिसंबर 19 को दर्ज हुआ। एक दिन पहले रात का तापमान 6.5 था यानि 2.2 डिसे. की गिरावट के साथ 4.3 डिसे पहुंच गया। यही नहीं रात के साथ दिन के तापमान में भी फर्क पड़ा है। अभी तक 28 डिसे से इस समय तापमान 26 डिसे पहुंच गया है। दिन में भी धूप से हटते ही कमरे के भीतर गलनभरी ठण्ड का अहसास हो रहा है।
 वन्यप्राणी पर संकट
तापमान में गिरावट का परिणाम लोगों की दिनचर्या पर पड़ा है। कार्यालयों में शाम होते ही हीटर जलने लगते हैं। सार्वजनिक स्थल व बस्तियों में अलाव की डिमाण्ड बढ़ गई है। हर साल गांधी चौक के अलावा अस्पताल तिराहा, स्टेशन व बस स्टैण्ड में अलाव की व्यवस्था रहती थी। इस बार ठण्ड के दो माह बीतने के बाद भी अलाव कागजों में जल रहे हैं। ज्ञात हो कि रविवार-सोमवार को कड़ाके की सर्दी के बीच एक महिला ज्वालामुखी में दमतोड़ चुकी है। इसी तरह पारे के घटने से सड़कों पर आवारा मवेशी के साथ ही जंगल में वन्यप्राणियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
 

 

Created On :   27 Dec 2017 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story