श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की आमजन से अपील
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 6 सितम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर जिला स्थित अपने ग्राम काठूवास स्थित निवास पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई की। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को मिलकर इस संक्रमण के फैलाव को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरा विश्व त्रस्त है लेकिन भारत के प्रत्येक नागरिक ने कोरोना संकट में एक-दूसरे की मदद कर पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत में कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से हो रहा है ऎसे में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि संक्रमण को रोकने में प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। श्रम राज्य मंत्री ने जनसुनवाई में आए लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाइन की पालना करने के साथ आमजन को जागरूक करने में अपना सहयोग देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी आमजन की समस्याओं व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयासरत है। जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर आए ग्रामीणों को श्रम मंत्री ने जल्द समाधान के लिए आश्वस्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। -----
Created On :   7 Sept 2020 1:50 PM IST