श्रम राज्य मंत्री ने किया अलवर में कक्षा-कक्षों का वर्चुअल शिलान्यास
By - Bhaskar Hindi |25 July 2020 10:24 AM IST
श्रम राज्य मंत्री ने किया अलवर में कक्षा-कक्षों का वर्चुअल शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, जयपुर। श्रम राज्य मंत्री ने किया अलवर में कक्षा-कक्षों का वर्चुअल शिलान्यास जयपुर, 24 जुलाई। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंगला रायसिस में रमसा (पी.ए.बी) योजनान्तर्गत स्वीकृत 2 कक्षा -कक्षों का जयपुर से वर्चुअल शिलान्यास किया गया। पीईईओ श्री पुरूषोत्तम दास गुप्ता ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री द्वारा विद्यालय के विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय हेतु 2 कमरों के निर्माण एवं विद्यालय परिसर के भरत कार्य की घोषणा की गई एवं विद्यालय की शेष समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
Created On :   25 July 2020 3:24 PM IST
Next Story