जयपुर: तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने आई आई आई टी कोटा के भवन निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के दिए निर्देश

Minister of State for Technical Education gave instructions to speed up the construction work of IIIT Kota
जयपुर: तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने आई आई आई टी कोटा के भवन निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के दिए निर्देश
जयपुर: तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने आई आई आई टी कोटा के भवन निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने आई आई आई टी कोटा के भवन निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के दिए निर्देशतकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भारत सरकार , राजस्थान सरकार तथा निजी कंपनियों की भागीदारी में पीपीपी मोड पर 128 करोड़ रुपये की लागत के कोटा में आई. आई. आई. टी. भवन निर्माण कार्य को गति प्रदान करने निर्देश दिए हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में आई. आई. आई. टी. भवन निर्माण प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई. आई. आई. टी. कोटा के भवन निर्माण की प्रगति से प्रत्येक माह अवगत कराया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से कोटा में उक्त भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई है। पीपीपी मोड पर 128 करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट में भारत सरकार 50 प्रतिशत राशि एवं निजी कंपनियां 15 प्रतिशत राशि तथा राज्य सरकार 35 प्रतिशत राशि देगी। इसमें से राज्य सरकार की ओर से लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा सचिव श्रीमती शुचि शर्मा,संयुक्त शासन सचिव श्री अनिल कुमार अग्रवाल श्री मनीष गुप्ता,आई. आई. आई. टी. कोटा के समन्वयक श्री अशोक व्यास उपस्थित थे।

Created On :   14 Oct 2020 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story