मंत्री बोले- कलेक्टर को कुछ नहीं पता तो कलेक्टरी छोड़ें

Minister said - If the collector does not know anything, leave the collection
मंत्री बोले- कलेक्टर को कुछ नहीं पता तो कलेक्टरी छोड़ें
मंत्री बोले- कलेक्टर को कुछ नहीं पता तो कलेक्टरी छोड़ें

कमल पटेल का आरोप- नरसिंहपुर में हो रहा सबसे ज्यादा अवैध खनन
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर भोपाल ।
नर्मदा में रेत के अवैध खनन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने फिर कहा है कि नर्मदा नदी से सटे जिलों में अवैध खनन हो रहा है। जबलपुर, हरदा और होशंगाबाद में तो इसे रुकवाया जा चुका है, लेकिन नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा अवैध खनन हो रहा है। यदि कलेक्टर वेद प्रकाश इसे नहीं रुकवा पा रहे हैं तो उन्हें कलेक्टरी छोड़ देना चाहिए। इधर, पटेल द्वारा अवैध उत्खनन पर चिट्?ठी लिखने के 24 घंटे बाद भी नरसिंहपुर कलेक्टर चुप्पी नहीं तोड़ रहे। शुक्रवार को मंत्री की चिट्?ठी और अवैध खनन से जुड़ा सवाल पूछने पर वेद प्रकाश ने कहा, वे इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहते। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन पहले भी काम करता था और अब भी कर रहा है। इस संबंध में आगे संभागायुक्त या अन्य किसी के भी निर्देश आएंगे तो भी कर्रवाई की जाएगी। इधर, जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने कहा कि प्रभारी मंत्री का पत्र मिलने के बाद इस संबंध में नरसिंहपुर कलेक्टर को कहा है कि खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस बीच पता चला है कि मंत्री और कमिश्नर के पत्र के बाद भी नरसिंहपुर में किसी खनिज अफसर, एसडीएम या तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने खुद नर्मदा सेवा यात्रा की है। 
अफसरों की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन
पटेल ने कहा कि प्रशासनिक मिलीभगत से ही खनन हो रहा है। यह बात सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि उन अफसरों की गड़बड़ी के विरोध में हैं। ऐसे अफसरों को सजा दिलाई जाएगी।

Created On :   20 Feb 2021 8:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story