मंत्री ने धरमपुर में देखा विधायक कप का फायनल क्रिकेट मैच

Minister saw the final cricket match of MLA Cup in Dharampur
मंत्री ने धरमपुर में देखा विधायक कप का फायनल क्रिकेट मैच
टिकुरिहा मंत्री ने धरमपुर में देखा विधायक कप का फायनल क्रिकेट मैच

डिजिटल डेस्क ,टिकुरिहा । पन्ना विधानसभा क्षेत्र के थाना धरमपुर परिसर में खेले जा रहे विधायक कप २०२२ क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फायनल में गत दिवस सिद्धपुर एकादश ने धरमपुर टीम को २० रनो ंसे हरा दिया। विधायक कप के इस रोमांचक फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने मैच के दौरान खिलाडियो की हौंसला अफजाई करते हुए विजेजा टीम सिद्धपुर एकादश टीम के कप्तान हैडन को ट्राफी व ११ हजार रूपए नगद प्रदान किये एवं उपविजेता रही धरमपुर टीम के कप्तान शरद लोध को पांच हजार रूपए नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई। बता दें कि धरमपुर थाना क्षेत्र की टूर्नामेण्ट में भाग लेने वाली सभी ३३ ग्राम पंचायतों की टीमों को मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह द्वारा क्रिकेट किट भी प्रदान की गई। गत १६ फरवरी की दोपहर १२ बजे शुरू हुए इस फायनल मुकाबले में सिद्धपुर एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओव्हरों में पांच विकेट खोकर ९८ रन बनायें तथा जबाव में ९९ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धरमपुर टीम ७८ रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार सिद्धपुर के कप्तान हैडन को मिला जबकि मैन आफ द सीरीज धरमपुर टीम के खिलाडी वीरेन्द्र लोध को दिया गया। फायनल मुकाबले में मंत्री श्री सिंह के अलावा अजयगढ एसडीएम सत्यानारायण दर्रो, एसडीओपी अजय बाघमारे, थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बैगी, भाजपा नेता रामायण लोध, रजऊ राजा, लालजी सिंह, सुरेश यादव, कौशल लोध, राजेन्द्र दुबे, रामधाम लोध सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।  
  

Created On :   18 Feb 2022 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story