नाबालिगों ने लूटा था युवक का मोबाइल व रुपए - मूंगाबाई-छपरवाह मार्ग पर दिया था वारदात को अंजाम

Minors looted the young mans mobile and money - on the Moongbai-Chhaparwah route, the execution
नाबालिगों ने लूटा था युवक का मोबाइल व रुपए - मूंगाबाई-छपरवाह मार्ग पर दिया था वारदात को अंजाम
नाबालिगों ने लूटा था युवक का मोबाइल व रुपए - मूंगाबाई-छपरवाह मार्ग पर दिया था वारदात को अंजाम

डिजिटल डेस्क  कटनी । एनकेजे थनांतर्गत मूंगाबाई-छपरवाह मार्ग में युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 13 अक्टूबर को एक राहगीर का रास्ता रोककर उसका मोबाइल व नगदी रुपए लूट लिए थे। कटंगी कला निवासी मनीष यादव ने एनकेजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रात के समय काम से वापस अपने गाव कटंगी कला जा रहा था तभी मूंगा बाई कॉलोनी मोड़ के पास तीन अज्ञात लड़के मोटर सायकल से
वहां पहुंचे और रास्ता रोककर उसका मेाबाइल व नगदी 400 रुपए छीन कर चंपत हो गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण कायम किया था और पतासाजी शुरू की थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र निवासी तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस दौरान उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अपचारी बालकों के कब्जे से लूट की रकम व मोबाइल बरामद करने के साथ ही वारदात के समय उपयोग की गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 1910 भी जब्त किया। इसके बाद पुलिस ने अपचारी बालकों को जेआर में न्यायालय पेश किया।
 

Created On :   19 Oct 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story