लूट के इरादे से बदमाशों ने रोकी ट्रेन, स्लीमनाबाद-निवार के समीप दिखाया दुस्साहस

Miscreants stopped the train with the intention of robbing
लूट के इरादे से बदमाशों ने रोकी ट्रेन, स्लीमनाबाद-निवार के समीप दिखाया दुस्साहस
लूट के इरादे से बदमाशों ने रोकी ट्रेन, स्लीमनाबाद-निवार के समीप दिखाया दुस्साहस

डिजिटल डेस्क, कटनी। पिछली रात बदमाशों ने लूटपाट करने के इरादे से स्लीमनाबाद-निवार के समीप ट्रेन की चैन पुलिंग की कितु सुरक्षा कर्मियों के सख्ती के चलते लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए । इस संबंध मं बताया गया है कि ट्रेन में लूट करने वाले फिर से सुरक्षा कर्मियों को चुनौती देते हुए यात्रियों के लिए खतरा बने हुए हैं। पांच दिन पहले संसारपुर के पास बदमाशों ने चैन खींचकर लूटपाट के इरादे से ट्रेन को रोका था।  रात फिर से इसी मार्ग में लुटेरों ने इसी तरह की कोशिश दानापुर एक्सप्रेस में की। गनीमत रही कि जिस समय ट्रेन रोकी गई उस समय ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी के जवान रहे। साथ ही यात्रियों की सतर्कता भी काम आई। ट्रेन रूकने के बाद ही एक-एक डिब्बे मेें सुरक्षा कर्मियों ने मैसेज कर दिया कि सभी यात्री दरवाजे के अंदर अच्छी तरह से बंद कर लें। यात्रियों ने भी बगैर देरी के सुरक्षा में जवानों के साथ कंधे में कंधा मिलाया और एक बड़ा हादसा टल गया। 

कटनी आ रही थी ट्रेन 

ट्रेन क्रमांक 19063 उदरा-दानापुर कटनी की तरफ आ रही थी। स्लीमनाबाद निवार के बीच 1063 किलो मीटर में जैसे ट्रेन पहुंची। बदमाश ट्रेन की चैन खींचते हुए उसे रोक दिये। फौरन सुरक्षा जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। ट्रेन के रूकते ही जवान डिब्बों से बाहर निकल गए और सबसे पहले एक-एक करके सभी कोच को अंदर से बंद करवा दिये। साथ ही जनरल डिब्बों में भी सुरक्षा कर्मी पहुंचे और वहां भी गेट को अंदर से बंद करा दिये। इसके बाद बदमाशों की तलाशी ली गई। लेकिन ट्रेन में कोई बदमाश नहीं मिला। बताया जाता है कि ट्रेन रूकने के बाद सुरक्षा जवानों की मुस्तैदी को देखते ही बदमाश फरार हो गए। 

स्टेशन में चला सर्चिंग अभियान

मुख्य स्टेशन पहुंचने के बाद यहां पर दोबारा रेलवे पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया। एक-एक डिब्बे में पुलिस के जवान पहुंचे और यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की। हालांकि यह राहत की बात रही कि कोई भी यात्री किसी तरह की घटना का शिकार नहीं हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि समय पर सुरक्षा जवानों ने गेट बंद करा दिया था जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इनका कहना है

दानापुर एक्सप्रेस मेें बदमाशों ने चैन पुलिंग कर लूट का प्रयास किया है। यात्रियों और जवानों की सतर्कता की वजह से किसी तरह की घटना घटित नहीं होने पाई। ट्रेनों में सर्चिंग अभियान और तेजी से चलाया जाएगा।  - डीपी चढ़ार, टीआई जीआरपी कटनी

Created On :   29 Aug 2019 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story