मित्तल समूह की फर्मों के रिकॉर्ड जब्त कर वापस लौटी IT की टीम

Mittal Groups IT returns after seizing records of IT firms
मित्तल समूह की फर्मों के रिकॉर्ड जब्त कर वापस लौटी IT की टीम
मित्तल समूह की फर्मों के रिकॉर्ड जब्त कर वापस लौटी IT की टीम

डिजिटल डेस्क, कटनी। बॉक्साइट के नामी कारोबारी पवन मित्तल के फर्मो की जांच कर IT की टीम सोमवार देर रात जबलपुर वापस लौट गई है। टीम जांच के बाद खनन कारोबारी के फार्म के रिकॉर्डो को जब्त कर साथ ले गई है। IT टीम के वापस लौटने के बाद मित्तल समूह के दफ्तर में कामकाज शुरू हो गया है। हालांकि छापे के बाद फर्मो से जुड़े लोग दहशत में हैं।

टैक्स चोरी की आशंका

मित्तल समूह के देशभर में फैले कारोबार के रिकॉर्डो की जांच के बाद IT की टीम ने कर अपवंचन के संकेत दिए है। चर्चा है कि टर्नओवर के हिसाब से मित्तल समूह ने रिटर्न फाइल नहीं किया है। नामी कारोबारी के यहां छापे की खबर मंगलवार को भी सुर्खियों में बनी हुई। बताया जाता है जांच में टीम को अघोषित संपति के भी सुराग मिले है। अब जबलपुर में IT की टीम आगे की जांच जारी रखेगी ।

Created On :   22 Aug 2017 9:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story