- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, पार्सल में...
ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, पार्सल में निकले जूते और पर्स
डिजिटल डेस्क कटनी। कैमोर थाना क्षेत्र के देवरी मझगवां में ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने एंड्रायड मोबाइल के लिए रुपए दिए थे जिसके बाद वह ठगी का शिकार हो गया। ऑर्डर के बाद युवक के पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पार्सल आया लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो वह हक्का बक्का रह गया। पैकेट के अंदर मोबाइल की जगह एक जोड़ी जूते और एक पर्स था। जानकारी अनुसार देवरी मझगवां निवासी लवकुश गर्ग के मोबाइल पर एक मैसेज आया था जिसमें युवक को लकी विजेता बताते हुए नामी कंपनी का एंड्रायड मोबाइल मात्र 6 हजार रुपए में दिए जाने की बात कही गई। लालच में आकर युवक ने रुपए जमा करने के साथ ही मोबाइल ऑर्डर कर दिया और और मोबाइल आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच बुधवार को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उसके पास एक पार्सल आया। जब युवक ने उसे खोला तो सस्ती कीमत के जूते और मोबाइल निकला। गौरतलब है कुछ दिन पूर्व ही पुरानी बस्ती निवासी अरुण कुशवाहा नामक युवक ने ऑन लाइन जूते आर्डर किए थे जिसमें उससे बैंक खाते ही डिटेल मांगी गई थी और खाते से 30 हजार रुपए गायब कर दिए गए थे। पीडि़त ने शिकायत कोतवाली में किया था।
Created On :   28 Jan 2021 11:00 PM IST