जिला अस्पताल में साथी कर्मचारी ने नर्स का पकड़ा हाथ, रिपोर्ट दर्ज

Molestation with nurse in katni district hospital, FIR registered
जिला अस्पताल में साथी कर्मचारी ने नर्स का पकड़ा हाथ, रिपोर्ट दर्ज
जिला अस्पताल में साथी कर्मचारी ने नर्स का पकड़ा हाथ, रिपोर्ट दर्ज

डिजिटल डेस्क कटनी । जिला अस्पताल हमेशा से ही लापरवाही, मनमानी और अनियमितताओं के आरोपों से घिरा रहा है, लेकिन अब अस्पताल में पदस्थ अमले द्वारा महिला स्टॉफ के साथ छेड़-छाड़ के मामले ने अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता की कलई खोल दी है। जहां एक ओर शासन-प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकारों के नाम पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं सरकारी विभागों में महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ के मामले महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिला अस्पताल में लैब असिस्टेंट के साथ छेड़-छाड़ का मामला सामने आने के बाद चिकित्सकीय अमले में हड़कंप मच गया और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
नशे की हालत में था लैब अटेंडेंट
मामले के तूल पकडऩे के बाद सीएमएचओ व सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सक हरकत में आए और आनन-फानन में कार्रवाई की। खास बात यह है कि लैब असिस्टेंट के नशे की हालत में काम करने की हकीकत उजागर हुई है। सिवल सजर्न एसके शर्मा से बात करने पर उनके द्वारा भी यह बताया गया कि लैब अटेंडेंट वीरेंद्र सिंह नशे की हालत में था। गौर करने योग्य है कि जिला चिकित्सालय के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाता है। ऐसे में
लैब अटेंडेंट का नशे की हालत में ड्यूटी करना व्यवस्थाओं के मुंह पर तमाचा साबित हो रहा है। फिलहाल चिकित्सकों ने कोतवाली पहुंचकर छेड़छाड़ के आरोपी लैब अटेंडेंट के विरुद्ध शिकायत करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की है।
रोती हुई भागी लैब असिस्टेंट, चिकित्सकों दी जानकारी
जानकारी अनुसार रविवार को ब्लड की जांच के लिए लैब में पदस्थ अटेंडेंट वीरेंद्र सिंह ने लैब असिस्टेंट को अपने साथ चलने को कहा। बूंदा-बांदी केचलते महिला अस्टिेंट रुकी हुई थी जिसे हाथ पकड़कर अटेंटेड जबरन ले जाने लगा और अभद्रता की। ज्यादती का शिकार हुई लैब असिस्टेंट हाथ छुड़ाकर भागी और चिकित्सकों के सामने रो-रोकर घटनाक्रम की जानकारी दी। देखते ही देखते मामला गरमाया और अस्पताल में घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं चिकित्सकों द्वारा युवक को फटकार लगाने के साथ ही उसके विरुद्ध थाने में शिकायत भी की गई है।
इनका कहना है
  लैब अटेंडेंट द्वारा असिस्टेंट के साथ की गई छेड़छाड़ की घटना शर्मनाक है इस पर एक्शन लिया गया है। लैब अटेंडेंट नशे की हालत में था जिसके कारण उसने यह हरकत की है जिसके लिए उसे माफ नहीं किया जाएगा, उसे अस्पताल में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा और कार्रवाई भी की जा रही है।    
     - एस.के. शर्मा, सिविल सर्जन

Created On :   12 Feb 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story