प्लाट दिखाने के बहाने महिला से रेप

Molestation with woman in the name of property in bhopal
प्लाट दिखाने के बहाने महिला से रेप
प्लाट दिखाने के बहाने महिला से रेप

टीम डिजिटल, भोपाल. राजधानी भोपाल में एक प्रापर्टी ब्रोकर ने प्लाट दिखाने के बहाने एक महिला के साथ रेप की. घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. मामला भोपाल के छोला मंदिर इलाके का है.

मामले में आरोपी प्रापर्टी ब्रोकर ने पीड़िता को प्लाट दिखाने के बहाने बुलाया था और उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर उससे रेप कर दी. घटना के बाद महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. इसके बाद शनिवार को थाने पहुंच कर आरोपी मुन्ना के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. छोला मंदिर टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी 27 वर्षीय महिला मकान बनाने के लिए प्लाट तलाश रही थी. इसी दौरान उसकी पहचान छोला इलाके में रहने वाले प्रापर्टी डीलर मुन्ना बंजारा से हुई. मुन्ना ने शुक्रवार शाम महिला को प्लाट देखने के लिए बुलाया. वह महिला को लेकर ग्राम खेजडा बरामद स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में ले गया. जहां पर रात करीब 8.30 बजे आरोपी मुन्ना ने महिला का रेप किया.

Created On :   12 Jun 2017 4:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story