- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- भोपाल में लटका 11 हजार परिवारों का...
भोपाल में लटका 11 हजार परिवारों का खाद्यान्न, सत्यापन होने के बाद मिलेगी पात्रता पर्ची
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले के 11 हजार से अधिक परिवारों का खाद्यान्न भोपाल में लटक गया है। सत्यापन नहीं होने से पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो रही हैं। जिससे इन परिवारों को इस माह एक रुपये किलो का गेहूं, चावल नहीं मिल पाएगा। जानकारी के अनुसार 11200 परिवारों का सत्यापन किया जाना है। इनमें से 6017 परिवारों का वरीयता क्रम में सत्यापन होना है। सत्यापन होने के बाद ही खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्चियां जारी होंगी। बताया है कि बीपीएल सूची से अपात्रों के नाम हटाकर पात्रों के नाम जोड़े जाना है। यह प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर रुकी है। जिन परिवारों के नाम बीपीएल सूची में शामिल किए गए हैं उन्हे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि शासन ने बीपीएल सूची की लिमिट तय कर दी है और नए नाम तभी जोड़े जाएंगे जब अपात्रों के नाम हटेंगे। जितने नाम हटाए जाएंगे उतने ही बीपीएल सूची में जुड़ेंगे। बीपीएल परिवारों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्तर पर होना है लेकिन अपात्रों के नाम नहीं कटने से नए जारी हुए कार्डधारी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पाने से वंचित हैं।
यह है जिले की स्थिति-जानकारी के अनुसार कटनी जिले में खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दो लाख 11124 परिवारों के 936961 सदस्यों को लाभ मिल रहा है। इसमें से 10087 परिवार के 33561 सदस्यों को अंत्योदय अन्न योजना का लाभ दिया जा रहा है। जबकि दो लाख 2307 परिवार के 9 लाख 5400 सदस्यों को खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
शहर में हटाए 684 परिवार-
नगर निगम कटनी क्षेत्र के अंतर्गत नगरोदय अभियान में बीपीएल सर्वे सूची से 684 परिवारों के नाम हटाए गए। जबकि 20197 परिवार जोड़े गए। वहीं स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए मात्र 68 लोगों ने आवेदन दिए। जिनके नाम बीपीएल सूची से हटाए गए। बताया जाता है कि शहर में ही ऐसे कई बीपीएल कार्डधारी हैं जो पात्रता की श्रेणी को पार कर चुके हैं, इनमें कुछ पार्षद भी शामिल हैं। जिनकी शिकायत भी प्रशासनिक स्तर पर लंबित है। बताया जाता है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अपात्रों के नाम बीपीएल सूची से नहीं हट पा रहे हैं।
इनका कहना है-
भोपाल से 11200 परिवारों की पात्रता पर्चियों पर रोक लगी है। इनमें से 6017 परिवारों का वरीयताक्रम में सत्यापन किया जाना है। सत्यापन के पश्चात ही पात्रता पर्चियां जनरेट होंगी।
आर.डी.साकेत सहायक आपूर्ति अधिकारी
Created On :   23 Dec 2017 4:24 PM IST