- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- संबल की सूची में निकले 82 हजार से...
संबल की सूची में निकले 82 हजार से अधिक फर्जी नाम, होना है72 हजार का वेरीफिकेशन
डिजिटल डेस्क कटनी । नया सवेरा के नाम से क्रियान्वित की जा रही संबल योजना के हितग्राहियों की सूची में बड़ी संख्या में अपात्रों के नाम सामने आने पर शासन ने एक और निर्णय लिया है। नया सवेरा में पात्र घोषित हितग्राहियों को भी बिना सत्यापन मदद नहीं मिलेगी। श्रमायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देश जारी कर योजना के लाभ के लिए जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों जिन हितग्राहियों को चिन्हित किया है उनका भी सत्यापन कराने कहा है। श्रमायुक्त के निर्देश से नया सवेरा में पात्र हितग्राहियों को भी मदद की कार्यवाही रुक गई है। संबल की सूची के हुए सत्यापन में कटनी जिले में ही अब तक 80 हजार से अधिक अपात्रों के नाम हटाए जा चुके हैं। जबकि पांच दिन में 72 हजार से अधिक हितग्राहियों का सत्यापन किया जाना है। जिले में 418007 में से 345637 का सत्यापन किया जा चुका है, इनमें से 263558 पात्र एवं 82079 अपात्र पाए गए हैं।
नगर निगम की बढ़ी धडकऩें
संबल योजना के हितग्राहियों के सत्यापन में पूरे जिले में नगर निगम सबसे फिसड्डी साबित हो रहा है। शुरूआत में की गई लापरवाही अब भारी पड़ रही है।नगर निगम कटनी में 37274 में से अब तक 22947 का सत्यापन हो पाया है। पांच दिन में 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का सत्यापन करना है। ज्यों-ज्योंदिन बीत रहे हैं अधिकारियों की धडकऩें बढ़ती जा रही हैं। इसमें से 14209 पात्र पाए गए हैं एवं 8738 अपात्रों के नाम हटाए। बताया गया है नगर निगम की सूची में अपात्रों का आंकड़ा दस हजार से अधिक हो सकता है।
बड़वारा में सबसे ज्यादा अपात्र
जनपद पंचायत बड़वारा में अपात्रों की संख्या का औसत पूरे जिले से अधिक है। यहां अब तक 79082 के सत्यापन में 38728 अपात्रों के नाम हटाए जा चुके हैं। यहां 40345 पात्र पाए गए। बड़वारा में 9186 का सत्यापन होना है। जिले के अन्य निकायों की स्थिति के अनुसार जनपद पंचायत कटनी में 41035 का सत्यापन किया गया, जिसमें 36595 पात्र एवं 4440 अपात्र हैं। जनपद पंचायत बहोरीबंद में 54453 का सत्यापन हो चुका है, जिसमें 48246 पात्र व 6207 अपात्र हैं और 13047 का सत्यापन होना है। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 45221 के सत्यापन हो चुका है, यहां 11534 का सत्यापन शेष है। 41592 पात्र व 3629 अपात्र हैं। जनपद पंचायत रीठी में 46898 सत्यापित में से 38783 पात्र एवं 8115 अपात्र हैं। जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 50774 सत्यापित में से 40554 अपात्र व 10220 अपात्र हैं। नगर परिषद बरही में 2743 में से 1118 का सत्यापन किया गया, जिसमें 804 पात्र एवं 314 अपात्र हैं। नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 1748 में से 908 के सत्यापन में 391 पात्र व 517 अपात्र पाए गए। नगर परिषद कैमोर में 3711 के सत्यापन में 2030 पात्र व 1171 अपात्र हैं।
इनका कहना है
संबल योजना की सूची में सत्यापन के बाद नया सवेरा में दर्ज हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के पूर्व सत्यापन करने के निर्देश शासन ने जारी किए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों को पत्र जारी किए जा चुके हैं।
- एम.के.गौतम प्रभारी श्रम पदाधिकारी
Created On :   26 Sept 2019 2:29 PM IST