- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- More than half a dozen villages will get benefit of water by Main canal
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्य नहर से जुड़े बरसाती नदी-नालों में छोड़ा पानी, आधा दर्जन से अधिक ग्रामों को मिलेगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। मुख्य नहर के पानी से अब आमगांव क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों के बरसाती नालों के माध्यम से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध होगा। शनिवार को विधायक जालम सिंह पटेल ने नया खेड़ा की मुख्य नगर में लगी नहर की गेट बाल घुमाकर इसकी शुरूआत की। यह पहल होने से अब इन बरसाती नदी व नालों के माध्यम से सिंचाई सहित मवेशियों के लिए पानी की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक पटेल ने इस मौके पर सरपंचों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने गांव की नदियों का गहरीकरण करें ताकि नदियों में अधिक समय तक पानी रह सके।
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी के बहाव से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती नदी व नाले हैं। नयाखेड़ा नहर से इनमें पानी छोड़े जाने से सिमरिया, तिनसरा, महुआखेड़ा, आमगांव, सिमरिया, तिनसरा, आमगांव, मोहद, जोबा, अम्हेटा, सासबहू पिपरिया सहित अन्य ग्रामों के निवासी लाभान्वित होंगे।
पानी पहुंचा तो किया पूजन
नहर से पानी छोड़े जाने के बाद सिमरिया गांव में रात्रि 12 बजे पानी पहुंचा। इसी तरह तिनसरा में सुबह 4 बजे नर्मदा का पानी आया। यहां पर ग्रामीणों व महिलाओं ने पूजन आरती करते हुए नर्मदा की बंबुलिया गायीं। तिनसरा सरपंच प्रकाश कौरव ने नदी किनारे टोला में नर्मदा के जल के आगमन को क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा सहित अन्य उपयोग होने की संभावनाएं जताई।
गांव में नहीं गिरेगा जलस्तर
सूखी नदियों में नहरों का पानी आने से भीषण गर्मी में जलस्तर गिरने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। लंबे समय से 50 ग्रामों के लोग मुख्य नहर से गांव की नदियों को जोडऩे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि अब नदियों में सूखा की स्थिति बनती थी जिसके परिणामस्वरुप गांव में जानवर प्यासे भटकते थे, जल स्तर गिरने से घरों के जेट पंप हवा उगलते थे। इस पहल से अब पानी का स्तर ऊंचा होगा।
गांव में अपार हर्ष
सूखी नदीयों में नर्मदा का पानी आने से गांव गांव में हर्ष है। क्षेत्र में रेणुका नहर और छोटी अन्य नहरों को चालू करने की मांग वीरेंद्र सिंह राजपूत सीताराम नामदेव प्रकाश कौरव अभिषेक गुप्ता सुदीप कौरव सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने की है।
आज आमगांव पहुंचेगा पानी
नहर के माध्यम से बहकर विभिन्न ग्रामों के बरसाती नदी नालों से होता हुआ पानी निरंतर आगे बढ़ रहा है। बताया गया है कि आज रविवार को सुबह के समय आमगांव की सूखी हुई नदी भी पानी लबालब हो जाएगी। ग्राम के निवासी पलक पावडे बिछाकर सूखी नदी में नर्मदा के पानी का इंतजार कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl