मां कोरोना पॉजिटिव, घर पर मासूम बच्ची के गले में दुपट्टा बना फंदा - मौत

Mother Corona positive, a scarf made in the neck of an innocent girl at home - Death
मां कोरोना पॉजिटिव, घर पर मासूम बच्ची के गले में दुपट्टा बना फंदा - मौत
मां कोरोना पॉजिटिव, घर पर मासूम बच्ची के गले में दुपट्टा बना फंदा - मौत

डिजिटल डेस्क कटनी।  विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारा में बुधवार को खेल-खेल में बहिन का दुपट्टा मासूम के लिए मौत का फंदा बन गया और उसकी मौत हो गई। जबकि मासूम की मां कोरोना पॉजिटिव आने से विजयराघवगढ़ अस्पताल में भर्ती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परसवारा के सागर कोल का 11 वर्षीय पुत्र मुन्ना घर में बहिन के साथ खेल रहा था। खेल खेल में ही लड़की के गले में दुपट्टे का ऐसा फंदा लगा कि पल भर में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टीआई सुधीर बारस्कर ने बताया कि मृत की मां कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए अभी परिजनों के बयान नहीं हुए। फिलहाल मर्ग प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
 

Created On :   2 Oct 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story