बेटे को जेल जाता नहीं देख पाई माँ, थम गईं सांसें

Mother could not see son going to jail, breath stopped
बेटे को जेल जाता नहीं देख पाई माँ, थम गईं सांसें
बेटे को जेल जाता नहीं देख पाई माँ, थम गईं सांसें


डिजिटल डेस्क कटनी।   जमीनी रंजिश पर महिला से विवाद के बाद पुलिस ने प्रौढ़ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपी को जमानत नहीं मिली और जब उसे जेल भेजा जाने लगा तभी वृद्ध मां सदमे में आ गई और उसने प्राण त्याग दिए। बरही थाना क्षेत्र के ग्राम  जारारोड़ा की घटना से जहां क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। जानकारी अनुसार तीन माह पूर्व जारारोड़ा निवासी दादूराम यादव (45) का विवाद खेत में पानी लगाने के दौरान गांव ही एक महिला से हुआ था।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन माह बाद दादूराम यादव के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया और उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया था। आरोपी की मां जिंदोबाई यादव (70) जमानत के लिए न्यायालय पहुंची लेकिन आरोपी को जमानत दी गई। वृद्धा अपने बेटे को जेल जाते नहीं देख सकी और न्यायालय परिसर में ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी लगने पर न्यायालय द्वारा वृद्धा के अंतिम संस्कार के लिए उसे रिहा किया गया।
शनिवार को मृतका का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में हुआ। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मामले की जांच किए बगैर तीन माह बाद प्रौढ़ के खिलाफ अपराध कायम किया है जबकि शिकायतकर्ता अनुराधा दहायत पति रवि दहायत ने स्वयं दादूराम यादव के बेटे को पत्थर मारा था और उल्टा रिपोर्ट की गई थी।
इनका कहना है-
दादूराम यादव और अनुराधा दहायत के बीच तीन माह से विवाद चल रहा है।4
फरवरी को पुन: विवाद होने की शिकायत महिला ने दर्ज कराया था जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत अपराध कायम किया था। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था।
-संदीप अयाची, टीआई बरही

Created On :   6 Feb 2021 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story