पैसे के लिए 60 साल के बुजुर्ग को बेच दी अपनी मासूम बेटी

Mother did daughter deal
पैसे के लिए 60 साल के बुजुर्ग को बेच दी अपनी मासूम बेटी
पैसे के लिए 60 साल के बुजुर्ग को बेच दी अपनी मासूम बेटी

डिजिटल डेस्क,कटनी. एक बेटी ने अपनी मां पर ही उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। दरअसल कुठला पुलिस को लावारिस हालत में भटकती एक किशोरी मिली थी, जिसे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था। चाइल्ड लाइन का काउंसलिंग में किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने उसे दो बार देह व्यापार संचालित करने वाले गिरोह को बेचा।

आरोपी ज्ञान बाई ने 10 हजार रूपए में किशोरी का सौदा 60 वर्षीय बुजुर्ग से किया। बुजुर्ग एक माह तक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद ज्ञानबाई ने अप्रैल माह में किशोरी को शिवाजी नगर निवासी सियाबाई को सौंप दिया। किसी तरह किशोरी वहां से भागकर अपनी नानी के पास चली गई। जहां से उसकी मां ने फिर से ज्ञानबाई के पास भिजवा दिया। जहां से किशोरी भाग गई और कुठला पुलिस के हाथ लग गई।

पीड़िता की शिकायत पर सिटी पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाले गिरोह पर छापामार कार्रवाई की। आरोपी ज्ञानबाई 40 वर्ष भट्टा मोहल्ला, सियाबाई 40 वर्ष शिवाजी नगर, सुधा
तथा दो अन्य के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। ज्ञानबाई तथा सियाबाई को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई तथा दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   6 July 2017 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story