दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटे को भेजा जेल 

Mother-son sent to jail for dowry murder
दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटे को भेजा जेल 
सतना दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटे को भेजा जेल 

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 13 जुलाई को राधा यादव उर्फ रंजू पति दिलीप 20 वर्ष, निवासी ऐरा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर डीएसपी ख्याति मिश्रा के द्वारा जांच शुरू की गई। उन्होंने मृतिका के पड़ोसियों और मायके वालों के बयान दर्ज करने के साथ ही आवश्यक साक्ष्य जुटाए, जिसमें यह पता चला कि राधा के पति दिलीप पुत्र रामा यादव 21 वर्ष, सास बुट्टन यादव 65 वर्ष और नंदोई हेमू यादव निवासी बड़वार, उसे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं लाने की बात पर प्रताडि़त कर रहे थे, इसी बात से परेशान होकर उसने जान दे दी। तब आईपीसी की धारा 304बी, 498ए, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 का अपराध दर्ज कर दिलीप और उसकी मां बुट्टन को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
 

Created On :   4 Aug 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story