- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया...
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना
डिजिटल डेस्क, वर्धा। पैगंबर मोहम्मद बिल और मुस्लिम आरक्षण सहित मुस्लिम समाज के संवैधारिक अधिकार के लिए तथा राज्य शासन के अल्पसंख्यक विरोधी नीत के विरोध में वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से जिला अध्यक्ष अजय रामचंद्र घंगारे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन कर निवेदन दिया गया। इस समय जिलाधिकारी को दिए गए निवेदन में मांग की गयी कि, धार्मिक भावना को भड़काकर समाज में भेदभाव निर्माण करने वालों को कड़ी सजा दी जाए, पैगंबर मोहम्मद बिल वंचित बहुजन आघाड़ी ने शासन की ओर प्रस्तुत किया गया है। यह बिल अधिवेशन में मंजूर कर तत्काल कानून लागू किया जाए, न्यायालय ने मान्यता दिए 5 फीसदी मुस्लिम शैक्षणिक आरक्षण तत्काल लागू किया जाए, महाराष्ट्र वक्फ बोड की निधि में वृद्धि कर इमाम व मुअज्जिन और खुद्दाम हजरात को मासिक वेतन शुरू किया जाए, संत विचारों का प्रचार, प्रसार करने वाले हभप कीर्तनकारों को शासन की ओर से मासिक वेतन लागू किया जाए, वक्फ बोर्ड के जमीन पर हुए अवैध कब्जे हटाकर वह जगह अल्पसंख्यक समाज की उन्नति के लिए उपयोग किया जाए आदि विविध मांग इस निवेदन से की गयी है। इस समय औरंगाबद के जिलाध्यक्ष योगेश बंग, अशोक रामटेके, बाबा अकील, कुणाल वासेकर, अशोक भाले, रमेश घो, मंगला कांबले, सिद्धार्थ डोईफोडे, दादाराव वाघमारे, विक्रांत भगत, अजय डांगरे, दुर्योधन कांबले, दिलीप पाटील, वंचित बहुजन आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने की है।
Created On :   23 Nov 2021 8:04 PM IST