- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Movement of tigers in slum, 10 villages of buffer area could not be displaced
दैनिक भास्कर हिंदी: बस्ती में बाघों का मूवमेंट, बफर एरिया चिन्हित होने के बाद भी 10 गांव विस्थापित नहीं हो पाए

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के रिजर्व के पतौर रेंज में इंसानी हमले के दूसरे दिन भी गांव का माहौल गुमशुम रहा। चूंकि यह सीजन किसानों के लिए खरीफ फसलो की तैयारी का समय है। लोग अक्सर सुबह शाम खेतों में पहुंच रहे हैं। घटना की पुनरावृत्ति रोकने पतौर रेंज से लगे गांव में पार्क प्रबंधन जागरुकता कार्यशाला कराने का मन बना रहा है। बांधवगढ़ से जुड़े वन्यजीव प्रेमियों की मानें तो इंसान व मानव के बीच द्वंद का बड़ा कारण यहां विस्थापन का शेष कार्य है। चूंकि आज भी बफर एरिया नोटीफाई होने के बाद इनके 10 गांव विस्थापित नहीं हो पाए। भू संबंधी अड़चनों के कारण फाइलें दफ्तर व न्यायालयों में रूकी हुई हैं। यही नहीं इतनी ही संख्या राजस्व प्रकरणों के लंबित होने की भी है। यानि अभी भी जंगल में हजारों की आबादी वन क्षेत्र में रहकर गुजर बसर करने मजबूर है। इस मजबूरी के बीच बीते चार साल में तकरीबन आठ लोगों की जान बाघ व वन्यप्राणियों के हमले में जा चुकी हैं। गौरतलब है कि 6 जून को पटेहरा गांव में पप्पू पाल पिता गिरधारी (40) को टाइगर ने हमला कर घायल कर दिया था। युवक को जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद पार्क प्रबंधन टाईगर की ट्रैकिंग करने में लगा है। हालांकि वन विभाग के अफसरों ने मादा बाघिन टी-55 के वहां होने से इंकार किया है। क्योंकि यह मादा काफी पहले शावक के साथ यहां थी। अब शावक काफी बड़े होकर खुद की टैरेटरी बना चुके हैं।
मूर्त रूप लेना बाकी है
इंसानों पर हमले को कम करने पार्क प्रबंधन का अपना अलग दावा है। बीटीआर प्रबंधन के मुताबिक चूंकि यहां का क्षेत्रफल 1536 वर्ग किमी में है। इसमे 120 से अधिक वयस्क बाघ व बाघिन हैं। इनके रहने के लिए 716 वर्गकिमी. का क्षेत्र कोर जोन के रूप में है। चूंकि यहां इनकी प्रजनन व संतानोत्पत्ति क्रियाएं होती हैं। इसलिए बाघ कोर एरिया में किसी इंसान की दखल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। कम रकबा द्वंद का कारण भी बन रहा है। इस दिशा में 820 वर्ग किमी. बफर एरिया, 2016 में सेंसटिव जोन को नोटीफाई किया गया। पक्के व व्यवसायिक निर्माण का प्रतिबंध भी है। फिर भी रसूखदारों के अतिक्रमण के चलते जंगल के भीतर कारीडोर बंद हो गए। लिहाजा बाघ अक्सर रिहायशी बस्ती की तरफ भटककर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में तीन, शहडोल में दो कोरोना मरीज मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर के करीब पहुंचा बाघ, उमरियापान में तेंदुआ की दस्तक से दहशत
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में जम गई बर्फ की चादर - 2.9 पर पह़ंचा पारा ,सर्द हवाओं ने दिनभर ठिठुराया
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्रांस में प्रदर्शित हुई उमरिया की जुंधईयाबाई की चित्रकारी -इटली में भी हो चुकी
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगम के उमरिया पम्प हाउस में चोरी, केबल काटकर ले गए चोर