किसान के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी पहली प्राथमिकता है : शिवराज

MP CM Shivraj singh chouhan say our first priority is farmers smile
किसान के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी पहली प्राथमिकता है : शिवराज
किसान के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी पहली प्राथमिकता है : शिवराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि मैं किसान का पुत्र हूँ। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता एवं किसान पुत्र को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना सकती है। किसान और किसानी फायदे का सौदा बने। किसान के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश की शिवराज सरकार इस कठिन स्थिति मे आपके साथ खड़ी है । उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सिचांई का रकबा साढ़े सात लाख हेक्टेयर था जो आज बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो गया है।

 

सोमवार को सीएम शिवराज ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के किटहा गांव में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट क्षेत्र में डकैतो का आतंक था। दशकों से चली आ रही दस्यु समस्या का प्रदेश सरकार ने अंत किया है। उन्होने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र मे 8 लाख एवं शहरी क्षेत्र मे 4 लाख मकान बनाए गए है और 35 लाख गरीब ऐसे है, जिनके पास छत नही है। तीन साल में हर गरीब के पास मकान हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनता को भावान्तर भुगंतान योजना के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा। उन्होने कहा कि गरीब कल्याण प्रदेश की शिवराज सरकार की पहली प्राथमिकता है।

 

मुख्यमंत्री 7 नवंबर को करेगें कई सभाओं को संबोधित

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 7 नवंम्बर को प्रात: 9.30 बजे महतैन, 10 बजे बरौधा, 11 बजे मझगवां, 11.45 बजे पिण्डरा, 12.30 बजे पालदेव में विशाल आमसभाओं को संबोधित करेगें। दोपहर 1 बजे आरोग्य धाम से अपना रोड शो शुरू कर प्रमोद वन तक करेगें। दोपहर 2 बजे प्रमोदवन चित्रकूट में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.30 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेगें।

Created On :   6 Nov 2017 11:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story