मध्यप्रदेश में रेपिस्ट को फांसी देने की तैयारी

mp government will bring a law against child sex crime
मध्यप्रदेश में रेपिस्ट को फांसी देने की तैयारी
मध्यप्रदेश में रेपिस्ट को फांसी देने की तैयारी

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  देशभर से बच्चों के साथ यौन शोषण के कई मामले सामने आए है। हाल ही में गुरूग्राम में मासूम प्रद्युमन के साथ हुई घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। स्कूलों में और मासूम बच्चों के साथ लगातार बढ़ रही यौन शोषण और हिंसा के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार सख्त कदम उठा सकती है। सरकार इस संबंध में कानून लाने पर विचार कर रही है। मप्र सरकार अगलेे विधानसभा सत्र मेंं बच्चों  का याैन उत्पीडन करने वालों को फांंसी की सजा देने कानून ला रही है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ती यौन हिंसा को लेकर सरकार काफी चिंतित है और इसलिए आगामी विधानसभा सत्र में सरकार कठोर कानून बनाने पर विचार कर रही है।  चौहान ने कहा कि वे ऐसा बिल लाएंगे जिसमें बच्चों के साथ यौन हिंसा करने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी। 

कैलाश सत्यार्थी ने जताई थी चिंता
गौरतलब है कि गुरुवार को ही रायसेन में नोबल अवॉर्ड विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा था कि जितनी देर से आप मेरी प्रतीक्षा कर रहे हैं इस एक घंटे में देश में 2 बच्चों के साथ बलात्कार हो चुका होगा और 8 बच्चे चुराए जाकर जानवरों से भी कम कीमत पर बेचे जा चुके होंगे। स्कूल में बच्चों के साथ दुराचार और हत्या की घटना सामने आने से देश भर में माता-पिता की चिंता बढ़ी है। महंगे और प्रायवेट स्कूलों को लेकर यह ज्यादा है।      

भारत यात्रा’ राष्ट्रव्यापी मार्च
नोबेल पुरस्कार विजेता और बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और सख्त कानून की मांग के साथ आगामी 11 सितंबर से ‘भारत यात्रा’ नाम से राष्ट्रव्यापी मार्च की शुरुआत की है। उनका कहना है कि देश में हर साल हजारों बच्चे यौन शोषण का शिकार होते हैं और बहुत सारे मामलों में दोषियों को सजा नहीं मिल पाती। इस तरह की घटनाओं के मामले में सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।’

Created On :   6 Oct 2017 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story