स्कूलों से जाति प्रमाण-पत्र बनाने की तिथि बढ़ी

mp govt increases dates for making cast certificate from schools
स्कूलों से जाति प्रमाण-पत्र बनाने की तिथि बढ़ी
स्कूलों से जाति प्रमाण-पत्र बनाने की तिथि बढ़ी

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. एमपी सरकार ने स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र बनाने की तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2017 तक कर दी है। यह तिथि 30 जून 2017 को समाप्त हो रही थी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों तथा समस्त जिलों के जिला लोक सेवा केंद्र प्रबंधकों को शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि स्कूलों के माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित कर लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2017 थी। लेकिन पता चला है कि अभी भी आवेदन-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई है, इसलिये इस विशेष अभियान के तहत आवेदन-पत्र प्राप्त करने की तिथि 31 दिसम्बर 2017 तक बढ़ाई गई है। इस अभियान की सतत मानीटरिंग की जाये तथा प्रति सप्ताह इसकी जानकारी ई-मेल से भेजने को भी कहा गया है।

Created On :   30 Jun 2017 7:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story