कार एक्सीडेंट में पुलिस आरक्षक की मां-बेटा समेत मौत

MP police constable vipin dubey and family died in car accident
कार एक्सीडेंट में पुलिस आरक्षक की मां-बेटा समेत मौत
कार एक्सीडेंट में पुलिस आरक्षक की मां-बेटा समेत मौत

टीम डिजिटिल, भोपाल. रविवार की सुबह बजरिया थाना में पदस्थ आरक्षक विपिन दुबे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा ललितपुर और सी के बीच तालबेहट में हुआ है. हादसे में विपिन की मां और दो साल के मासूम बेटे की मौत हुई, जबकि पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का झांसी के एक अस्पताल में इलाज जारी है.

मृतक विपिन दुबे अपनी पत्नी, मां , दो बेटियां और बेटे के साथ अल्टो कार से अपनी ससुराल झांसी जा रहे थे. इसी दौरान महिंद्रा एक्सयूवी से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में विपिन उनकी मां और दो माह के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी और दो बेटियों को झांसी अस्पताल में भर्ती कर दिया है. यह घटना दिन के 12 से 12.30 के बीच हुई.

Created On :   11 Jun 2017 7:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story