MP में खुलेंगे बैटरी चलित वाहनों के चार्जिंग स्टेशन

MPs will be charging stations for running vehicles
MP में खुलेंगे बैटरी चलित वाहनों के चार्जिंग स्टेशन
MP में खुलेंगे बैटरी चलित वाहनों के चार्जिंग स्टेशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल. बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिए एमपी सरकार चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत एमपी के हर छोटे-बड़े शहर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगे।

इसको लेकर केंद्र सरकार से भी विचार विमर्श हो रहा है। योजना में केंद्र की भी भागीदारी होगी। पहले चरण में मध्य एमपी के प्रमुख शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इसके बाद अन्य छोटे शहरों में चार्जिंग पाइंट बनाये जायेंगे। इसके मद्देनजर एमपी में बैटरी से चलने वालों पर अन्य वाहनों की तुलना में 8 से 11 प्रतिशत होने वाली टैक्स वसूली की दर में 3 प्रतिशत कमी की गई है।

इसके पीछे शासन की मंशा है कि लोग बैटरी चलित वाहनों को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, जिससे एमपी में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। बैटरी चलित वाहनों के अलावा परिवहन विभाग सौलर से चलने वाले वाहनों चलाने के पक्ष में भी है, लेकिन शासन में इसके लिए कोई योजना न होने की वजह से सौलर वाहन एमपी में नहीं चल पा रहे हैं।

CNG पंप के अभाव में वाहन खरीदी प्रभावित
सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए एमपी में पंप न होने से लोग इन वाहनों को नहीं खरीद रहे है। देश के अन्य राज्यों ने इन वाहनो के लिए पंप खुले हैं। लोगों का पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की अपेक्षा सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है। लेकिन एमपी में सीएनजी नहीं होने से लोग वाहन भी नहीं खरीद रहे हैं। 

Created On :   6 July 2017 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story