मुंगेली : जिला चिकित्सा परिसर में कैंटीन स्थापित : कलेक्टर ने किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, मुंगेली। मरीजो के संबंधितों को मामूली दर पर मिलेगा गरमा-गरम नास्ता एवं भोजन मुंगेली 21 अक्टूबर 2020 जिला चिकित्सालय मुंगेली में मरीजो के संबंधितों को मामूली दर पर भोजन एवं नास्ता की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में कैंटीन की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित कैंटीन का लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि जिले के नागरिकों द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में बहुत दिनों से कैंटीन की मांग की जा रही थी। अब उनकी बहुप्रतीक्षित मांगे पूरी हो गयी है। जिला चिकित्सालय परिसर में कैंटीन प्रारंभ होने से मरीजो के संबंधितों को मामूली दर पर स्वादिष्ट और गरमा-गरम भोजन और नास्ता उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होने कैंटीन संचालक श्री सोम वर्मा से कर्मचारियों की संख्या, संचालन की अवधि आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और कैंटीन संचालक श्री वर्मा को कैंटीन की नियमित संचालन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर के. भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार सहित अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित थे।
Created On :   21 Oct 2020 3:19 PM IST