मुंगेली : कलेक्टर श्री एल्मा ने ली दो पालियों में समय सीमा की बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंगेली। समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन प्राप्त की जानकारी मुंगेली 28 सितम्बर 2020 कोरोना कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष दो पालियों में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। प्रथम पाली की बैठक में कृषि, शिक्षा, महिला बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग, आरईएस, लोक निर्माण विभाग, विद्युत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा द्वितीय पाली की बैठक में राजस्व, खाद्य, सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन, माॅर्कफेड और नगरीक आपूर्ति निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होने समय सीमा के प्रकरणो के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने खरीफ विपरण वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग किया जाएगा। इस हेतु उन्होने बारदाने का संग्रहण, परिवहन एवं भण्डारण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने आबंटन अनुरूप बारदाना उपलब्ध नही कराने वाले उचित मूल्य दुकानों को निलंबित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले नये किसानो के पंजीयन के संबध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने हर हाल में धान विक्रय करने वाले नए किसानों के पंजीयन तथा धान खरीदी केंद्रो को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गिरदावली के संबंध में ग्रामवार फसल क्षेत्राच्छादन प्रतिवेदन प्रकाशन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने विगत माह अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए मुआवजा वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए स्टाॅफ क्वाॅटर के रूप में 152 नए क्वाॅटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उन्होने हाईकोर्ट के लंबित प्रकरण, लोरमी विकास खण्ड के ग्राम बंधवा में संचालित मल्टीयूटिलिटी सेंटर और एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय के लिए विद्युत ट्रान्सफार्मर की स्थापना, प्रधान मंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, वन अधिकार पात्रक, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राशन कार्ड धारकों का आधार पंजीयन और भू-अर्जन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों आवश्यक एवं कडे़ निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   29 Sept 2020 3:29 PM IST