मुंगेली : जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न पदो की संविदा नियुक्ति हेतु पात्र सह मैरिट सूची जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुंगेली : जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न पदो की संविदा नियुक्ति हेतु पात्र सह मैरिट सूची जारी

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। 11 अक्टूबर 2020 जिला मुख्यालय के दाऊपारा स्थित अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला और व्यायाम शिक्षको की संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत पात्र सह मैरिट सूची के साथ अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। पात्र सह मैरिट सूची के साथ अपात्रों की जारी सूची का अवलोकन वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला और व्यायाम शिक्षको की संविदा नियुक्ति हेतु जारी पात्र सह मैरिट सूची के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन हेतु पदवार और विषयवार लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से परीक्षा केंद्र बी.आर.साव.शास.बहु. उच्च.माध्य.विद्यालय मुंगेली में आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ उपस्थित होना होगा। बिना मूल आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के परीक्षा में बैठने का अनुमति नही होगी। अभ्यार्थी का पंजीयन क्रमांक ही उनका रोल नंबर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा समय के 30 मिनट पूर्व उपस्थित होने के लिए कहा है। क्रमांक//लहरे

Created On :   12 Oct 2020 3:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story