मुंगेली : जिले के फास्टरपुर स्थित महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुंगेली : जिले के फास्टरपुर स्थित महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंगेली। समय सीमा की बैठक सम्पन्न मुंगेली 27 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । बैठक मे उन्होने जिले मे संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने जिले के फास्टरपुर मंे निर्माणाधीन महाविद्यालय के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा जिले के फास्टरपुर में महाविद्यालय निर्माण हेतु वर्ष 2015 में 2 करोड़ 13 लाख से अधिक रूपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा 2016 में महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन अब तक महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया । इस पर कलेक्टर श्री एल्मा ने अपनी गहरी नराजगी व्यक्त की और निर्माण एजेंसी को शीघ्र महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरक का भंडारण और वितरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है। यहां के कृषक कृषि पर निर्भर है। उन्हे खेती किसानी के लिए रासायनिक खाद की कमी नही होनी चाहिए। उन्होने उनके मांग के अनुरूप रासायनिक खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने नगर पालिका परिषद मुंगेली की साफ-सफाई व्यवस्था के भी समीक्षा की। उन्होने साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया, और उन्होने संयुक्त रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक अभियंता और उप अभियंता को साफ-सफाई व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने जिले मे निर्मित प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम मे उपलब्ध आवश्यक एवं मूलभूत सेवाओ के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने ग्रामीण सचिवालय के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की और ग्रामीण सचिवालय मे संचालन की तिथि अंकित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से जीवन्त संपर्क स्थापित करने हेतु पटवारियों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और पशु क्षेत्र सहायको को ग्रामीण क्षेत्रो का लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले के लगभग 37 हजार लोग जीवन यापन के लिए अन्य राज्य अथवा अन्य जिले गये हुए थे। वे लोग वापस आ गये है। इस संबंध मे उन्होने श्रमविभाग के अधिकारियो से उनके स्कील मेपिंग के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये । बैठक मे उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदन पत्रो की भी जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रो को निर्धारित अवधि मे निराकृत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी श्री आर सी दुग्गा, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं नगरीय निकायो के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   28 July 2020 9:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story