मुंगेली : एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत ‘बाल संरक्षण इकाई’ के परामर्शदाता पद पर प्राक्यचन परीक्षा अब 8 सितम्बर को
By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2020 10:51 AM IST
मुंगेली : एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत ‘बाल संरक्षण इकाई’ के परामर्शदाता पद पर प्राक्यचन परीक्षा अब 8 सितम्बर को
डिजिटल डेस्क, मुंगेली। 1 सितम्बर 2020 महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई के क्रियान्वयन हेतु परामर्शदाता के 01 पद संविदा नियुक्ति की जाएगी। इस हेतु अब 8 सितम्बर को प्राक्यचन परीक्षा लिखित परीक्षा समूह चर्चा स्किल टेस्ट टाइपिंग कंप्यूटर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व में इस परीक्षा के लिए 24 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। पात्र अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) कंपोजिट बिल्डिंग मुंगेली में 8 सितम्बर को प्रातः 10.30 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ प्राक्यचन परीक्षा समूह चर्चा, स्किल टेस्ट, टाइपिंग, कंप्यूटर परीक्षा हेतु उपस्थिति हो सकते है।
Created On :   1 Sept 2020 2:40 PM IST
Next Story