जयपुर: नगर निगम आम चुनाव 2020 ‘सुरक्षित चुनाव‘ के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की हो कड़ाई से पालना -चुनाव आयुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जयपुर: नगर निगम आम चुनाव 2020 ‘सुरक्षित चुनाव‘ के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की हो कड़ाई से पालना -चुनाव आयुक्त

डिजिटल डेस्क, जयपुर। नगर निगम आम चुनाव-2020 ‘सुरक्षित चुनाव‘ के लिए कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की हो कड़ाई से पालना -चुनाव आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, जोधपुर और कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंस राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव-2020 के दौरान केंद्र व राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ चुनाव करवाना ही आयोग का ध्येय है। श्री मेहरा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर, जोधपुर और कोटा जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस आयुक्त या अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसूचना जारी होने के साथ नामांकन का दौर शुरू हो गया है। ऎसे में प्रशासन कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की पालना करवाते हुए ही निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करवाए। चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए, दो गज की दूरी और सेनेटाइज होकर ही रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश करे। उन्होंने कहा कि आवेदन के समय भीड़ होने पर आगंतुक आरओ या एआरओ कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन यही भी सुनिश्चित करे कि नामांकन के दौरान आवेदक किसी भी प्रकार की बाइक रैली, वाहन रैली या जनसमूह को एकत्रित ना करे। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान कराने, मतदान शुरू होेने से पहले मॉक पोल क्लीयर सर्टिफिकेट जारी करने और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने इस दौरान आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करना, समाचार पत्रों में निर्वाचन से संबंधित समाचारों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना, सांख्यिकी सूचनाओं को आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर ऑनलाइन फीडिंग, मीडिया रिपोर्ट, शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने और व्यय में मितव्ययता बरतने संबंधी कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में अधिकाधिक मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हैं, ऎसे में अधिकारीगण पूर्ण रूप से सजग होकर स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्री मेहरा ने पुलिस आयुक्त या अधीक्षकों से चर्चा करते हुए निकाय क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, मतदान एवं मतगणना दिवस पर पुलिस बल की आवश्यकता या उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर एवं मतदान केन्द्रों तक पहुंचने व वापसी के समय दलों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। सभी अधिकारियों ने आयुक्त को स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि इन सभी नगर निगमों के लिए जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा जबकि मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। इस अवसर पर मुुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित और उप सचिव श्री अशोक जैन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   15 Oct 2020 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story