- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नागपुर के व्यापारी ने चना दाल लेकर...
नागपुर के व्यापारी ने चना दाल लेकर कटनी के व्यवसायी को लगाई 15 लाख की चपत
डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर के अनाज व्यापारी लम्बे समय से धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही मामलों में एक और उस समय जुड़ गया, तब नागपुर के व्यापारी ने चना दाल लेकर रकम का भुगतान नहीं किया और कटनी के व्यवसायी को 15 लाख की चपत लगा दी। दाल की कीमत मिलने की जब उम्मीद समाप्त हो गई तब पीड़ित व्यवसायी को पुलिस की शरण लेना पड़ी। व्यवसायी गिरीश सरावगी की शिकायत पर कोतवाली थाना में सुदर्शन राव, संदीप चौदहा, बिहारीलाल सोनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 625/18, धारा 420, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कटनी के दाल व्यापारी गिरीश सरावगी ने अक्टूबर 2017 में नागपुर के व्यवसायी को 210 क्विंटल दाल बेची थी। जिसकी कीमत 14 लाख 84 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार कटनी निवासी संदीप चौदहा ने नागपुर के व्यवासी से गिरीश सरावगी की मुलाकात कराई थी और इन्हीं के विश्वास पर नागपुर के व्यवसायी को यहां से 210 क्विंंटल दाल भेजी गई थी। नागपुर के व्यवसायी के कहने पर ट्रक के भाड़ा का भी गिरीश सरावगी ने भुगतान कर दिया था।
कुछ दिनों तक टालते रहे
पुलिस के अनुसार चना दाल भेजने के काफी समय तक रकम नहीं मिलने से स्थानीय बिचौलियों से सतत सम्पर्क किया गया। कुछ दिनों तक तो आजकल में टालते रहे लेकिन बाद में रुपये दिलाने से साफ इंकार कर दिया। जिससे विवश होकर पुलिस की शरण लेना पड़ी। उल्लेखनीय है कि इस तरह के कई मामले पूर्व में भी हुए जब यहां से दाल एवं अनाज सप्लाई करने या बाहर से दलहन भेजने के नाम पर व्यवसायी ठगी का शिकार हुए हैं। मामले की विवेचना कर रहे एसआई हरबचन सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही हकीकत सामने आएगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा।
Created On :   17 Aug 2018 4:12 PM IST