पैराडाइज कप पर नागपुर का कब्जा, 106 रनों से दी शिकस्त

Nagpur won paradise cup, beat Shahdol by 106 runs
पैराडाइज कप पर नागपुर का कब्जा, 106 रनों से दी शिकस्त
पैराडाइज कप पर नागपुर का कब्जा, 106 रनों से दी शिकस्त

 डिजिटल डेस्क उमरिया । जिला मुख्यालय में चल रही अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में नागपुर ने शहडोल को 106 रनों से पटखनी देकर ट्राफी अपने नाम कर ली। 225 रनों का पीछा करने उतरी शहडोल की पूरी टीम 119 रनों पर ढेर हो गई। एक तरफा मैच में नागपुर ने 21वें पैराडाइज उमरिया कप पर अपना कब्जा कर लिया।
मैच में बतौर मुख्य अतिथि बांधगवढ़ विधायक शिवनारायण सिंह शामिल हुये। उन्होंने उद्बोधन में बाहर से आई टीमों की हौंसला हफजाई की। कहा खेल से मैत्री की भावना बढ़ती है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से युवा खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। नगर पालिका अध्यक्ष कंचन खट्टर, कलेक्टर माल सिंह, एसपी डॉ. आसित, एडिशनल एसपी अमित वर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबले में नागपुर ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ओपनर आनंद ने 49 एवं राबिन ने 60 रन बनाए। साथ ही पवन के 70 रनों की दौलत नागपुर की टीम ने 30 ओव्हरों में 6 विकेट पर 225 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। शहडोल की गेंदबाजी में जय देवनानी ने 3 विकेट लेकर कुछ हद तक विराम लगाने में सफल रहे।
226 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल को शुरूआती झटके अंतराल में लगते रहे। शहडोल टीम 23 ओव्हरों में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजों में जय देवनानी ने 33, 14 वर्षीय मासूम ने 22 रन बनाए। नागपुर के जीसान काजी एवं मो. करीम ने 3-9 विकेट लिए। नागपुर ने 7 ओव्हर शेष रहते मैच 106 रनों से जीत लिया।
इन्हें मिला विशेष पुरस्कार
फाइनल मैच में मैंन ऑफ  द मैच का पुरुस्कार नागपुर के पवन चंदेल, बेस्ट विकेट कीपर ऑफ द टूर्नामेंट हिमांशू मंत्री (शहडोल), बेस्ट फील्डर सचिन दाहिया (उमरिया), बेस्ट ऑल राउंडर शषांक (मुंबई), बेस्ट बॉलर, अंकुश त्यागी (शहडोल), बेस्ट बैट्स मैन विशांत मोरे (मुंबई) और मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार नागपुर के मोहम्मद करीम को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उद्घोषणा, कामेंट्री के लिए अशोक गर्ग, अरूण गुप्ता, अंपायरिंग के लिए नृपेन्द्र सिंह, धीरज अग्रवाल तथा स्कोंिरंग के लिए अमन तिवारी एवं भोले सिंह को विशेष पुरूस्कार प्रदान किया गया।

 

Created On :   18 Jan 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story