नरसिंहपुर: मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से मिली मदद से अरविंद जाटव के जीवन में आया बदलाव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नरसिंहपुर: मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से मिली मदद से अरविंद जाटव के जीवन में आया बदलाव

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा के ग्राम बोहानी के श्री अरविंद जाटव मजदूरी का काम करते थे। इससे उन्हें जीवन यापन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अरविंद जाटव आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह से जुड़े और उन्होंने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से 50 हजार रूपये का ऋण सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक बोहानी से लेकर सेंटिंग का काम शुरू किया। इसी दौरान लॉक डाउन के कारण उनका काम रूक गया। अरविंद के पास कार्यशील पूंजी नहीं होने से उन्हें अपना कार्य करने में परेशानी सामने आने लगी। ऐसे में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना उनके लिए आशा की किरण बनकर सामने आई। उन्होंने 10 हजार रूपये का लोन लेकर सेंटिंग के अपने काम को आगे बढ़ाया। इसके लिए उन्होंने सेंटआरसेटी से सामान्य उद्यमिता विकास प्रबंधन का प्रशिक्षण भी लिया। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से मिली राशि से उन्होंने सेंटिंग की प्लेटें खरीदकर काम आगे बढ़ाया। अब अरविंद अपना काम अच्छे से चला रहे हैं। उन्हें अपने सेंटिंग के कार्य से प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो जाती है। इससे वे अपने परिवार का भरण- पोषण अच्छे से कर पा रहे हैं। अरविंद जाटव अपने ऋण की किस्त भी समय पर जमा कर रहे हैं। अरविंद जाटव अपनी इस सफलता के लिए आजीविका मिशन, सेंट आरसेटी और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना कर इसके प्रति आभार प्रकट करते हैं।

Created On :   29 Dec 2020 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story