- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Naurozabad Ramlila ground falls, 14 people injured - officers remain silent
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया के नौरोजाबाद रामलीला मैदान में गिरा झूला, 14 लोग घायल -अफसरों ने साधी चुप्पी

डिजिटल डेस्क उमरिया। उमरिया जिले के नौरोजाबाद रामलीला मैदान में दशहरा मनाते समय बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 11.30 बजे दुर्गा समितियों को झांकी के लिए पुरस्कार वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान मेले का लुफ्त लेने आए लोग आकाशीय झूला झूल रहे थे, तभी अचानक झूला एक तरफ झुकते हुए नीचे गिर गया। गनीमत रही कि रफ्तार अधिक नहीं थी। फिर भी ऊंचाई से नीचे गिरने पर करीब 14 लोग चोटिल हो गए। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने फंसे हुए घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। इनमें एक महिला व झूला चालक को ज्यादा चोट आई है।
अफरा-तफरी का माहौल
नौरोजाबाद में मैदान पर रामलीला का मंचन तथा पुतला दहन की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंचीय कार्यक्रम में रावण वध की तैयारी चल रही थी। इसके पूर्व जीएम कापरी का उद्बोधन चल रहा था, तभी तेज आवाज के साथ 48 सीटर आकाशीय झूला जमीन पर आ गिरा। यह देखते ही सभी लोग पीछे की तरफ देखकर सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे। कुछ देर बाद झूला कैम्पस में करंट की अफवाह फैल गई। तत्काल उस क्षेत्र की बिजली बंद की गई। अब स्ट्रीट लाइट का ही प्रकाश था, शेष भाग में अंधेरा छाया रहा। मौके पर मौजूद सुरक्षा बल टीआई राकेश उइके व उनकी टीम ने मोर्चा सम्भाला। स्थानीय जागरुक कार्यकर्ताओं के साथ जोखिम उठाकर फंसे लोगों को निकालने लगे। तकरीबन एक से डेढ़ घण्टे तक राहत का कार्य चला। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे में तकरीबन 14 लोगों को चोट आईं थीं, इनमे 8 को इलाज के बाद वहीं भर्ती किया गया। शेष 6 लोगों को रात में भी प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्रशासन से नहीं ली थी एनओसी
नौरोजाबाद मैदान में एक हजार से अधिक जनता और बाहरी दुकानदार व व्यवसायी हर साल जुटते हैं। पिछले वर्ष भी झूले के पास पुलिस व स्थानीय लोगों में झड़प हो गई। बाद में दो दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर हुई। हैरत की बात तो यह है कि इसके बाद भी आयोजन समिति ने एहतियातन सतर्कता नहीं बरती। आयोजन को लेकर राजस्व विभाग से किसी सुरक्षा व संचालन को लेकर अनुमति नहीं ली गई थी।
इनका कहना है -
आयोजन कॉलरी प्रबंधन द्वारा कराया जाता था। हमारे विभाग से इनको अनुमति जारी नहीं हुई थी, क्योंकि पहले से अनुमति लेने की परंपरा नहीं थी। हमने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर कमेटी व लापरवाह अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।अनुराग सिंह, एसडीएम उमरिया।
प्राथमिक जांच में झूला चालक व मालिक की लापरवाही सामने आ रही है। इनके विरुद्ध मामला कायम किया जा रहा है।
राकेश उइके, टीआई नौरोजाबाद।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आधी रात को एडीजे के घर घुसे लुटेरे - मारपीट कर की लूटपाट , पुलिस कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: यात्रियों से भरा ऑटो पलटा, सड़क पर गिरी 2 महिलाओं को ट्रक ने कुचला...मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमी ही निकला नवविवाहिता का हत्यारा, चंदिया पुलिस ने किया खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंक से रुपए निकालकर शादी में जा रहा था शिक्षक, रास्ते में बाइक सवारों ने लूट लिए
दैनिक भास्कर हिंदी: दीवार फांदकर घर में घुसा तेंदुआ - सात बकरियों का किया शिकार