- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- दोस्तों से लिया उधार अभी तक नहीं...
दोस्तों से लिया उधार अभी तक नहीं चुकाया नवाजुद्दीन ने, जानिए चौंकाने वाली वजह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। "दोस्तों से लिया उधार अब भी बाकी है जल्द ही लौटा दूंगा, लेकिन मैं जब भी उन्हें पैसे देता हूं वे लेते ही नहीं हैं।" यह कहना है मशहूर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का। वह बुधवार को अपनी आने वाले फिल्म "बाबूमोशाय बंदूकबाज" का प्रमोशन करने भोपाल आये थे। इस दौरान उन्होंने भास्कर से चर्चा में अपने जीवन और फिल्म जगत से जुड़ी रौचक और बेहद चौंकाने वाली बाते साझा की।
फिल्म के प्रोड्यूसर अस्मित कुंदर भी फिल्म में प्रमोशन में भोपाल आये थे। उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियां जहां साझा की तो वहीं आने वाली फिल्मों में बतौर एक्टर की भूमिका में नजर आने को लेकर भी चर्चा की। उनकी इस फिल्म में दो-दो अभिनेत्रियां साथ नजर आयेगी। इनमें श्रद्धा दास और दिव्या दत्ता नवाजुद्दीन के साथ अपने अभिनय से लोगों को मनोरंजित करेगी। कुशांत नंदी के डायरेक्शन में निर्मित फिल्म "बाबूमोशाय बंदूकबाज" 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर देशभर में एक साथ रिलीज हो रही है।
एक्टिंग का शौक था इसलिए छोड़ी फार्मेसी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं उन्होंने पहले फार्मेसी कर मेडिकल फील्ड में किस्मत आजमाई और बड़ौदा में बतौर फार्मासिस्ट एक कंपनी में काम भी किया। लेकिन काम में उन्हें मजा नहीं आ रहा था, इसलिए वे नौकरी छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने मुंबई आ गये। वे बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।


Created On :   23 Aug 2017 10:16 PM IST