- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- नीट: अजय सिंह ने कहा निष्पक्ष जांच...
नीट: अजय सिंह ने कहा निष्पक्ष जांच हो तो व्यापमं जैसा घोटाला उजागर होगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि एमपी के रहनुमा होने का दावा करने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट के मामले में दूसरे प्रदेश के युवाओं को मौका देने की शिवराज सरकार की याचिका खारिज करने पर कहा कि इस मामले में व्यापमं से बड़ा घोटाला है। इसकी निष्पक्ष जांच हो तो शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े सांठगांठ का खुलासा होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक ओर सीएम प्रदेश के युवाओं को सपने दिखाते हैं दूसरी ओर पीठ पीछे दूसरे प्रदेश के उन युवाओं के हितों का संरक्षण कर रहे हैं, जिन्होंने एक नहीं तीन प्रदेशों के मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन में लगा रखे हैं। सिंह ने कहा कि ऐसे फर्जी युवाओं के लिए शिवराज सरकार न केवल एमपी के युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है वहीं लाखों रूपए फर्जी लोगों के हित साधने के लिए कोर्ट की कार्यवाही पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह व्यापमं महाघोटाले में भी बीजेपी सरकार ने किया, जिससे लाखों प्रतिभावान विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार विद्यार्थियों और युवाओं को लेपटॉप और स्मार्टफोन का लॉलीपॉप देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
Created On :   29 Aug 2017 11:18 PM IST