- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- लापरवाही: करंट लगने से लाइनमैन की...
लापरवाही: करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, खम्भे में रह गया चिपक कर
डिजिटल डेस्क कटनी। बाकल के समीप सिहुंडी सब स्टेशन के पटना में विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही ने लाइनमैन रंजीत सिंह गुर्जर पिता अमृत लाल (28) को हमेशा के लिए मौत की सुला दिया। गुरुवा दोपहर लगभग 2.15 बजे सुधार कार्य करते समय अचानक लाइन चालू हो गई और रंजीत खम्भे में ही चिपक कर रह गया। जानकारी के अनुसार परमिट लेकर वह पटना में 11 केवी लाइन पर सुधार कार्य कर रहा था। उसी दौरान अचानक लाइन चालू हो गई और करंट लगते ही पल भर में उसके प्राण पखेरू उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और बाकल थाने में सूचना देकर पंचनामा कार्यवाही के बाद खम्भे से शव उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बाकल भेजा। बताया गया है हरदा निवासी रंजीत विद्युत विभाग में तीन साल से लाइनमैन के पद पर कार्य रहा था। वह यहां अकेला ही रहता था। साथी कर्मचारियों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक के परिजनों को विद्युत वितरण कंपनी ने 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है।
ऐसी भी लापरवाही-
जिस दौरान लाइनमैन रंजीत खम्भे पर चढ़कर कार्य कर रहा था तब उसके सिर पर हेलमेट न तो हेलमेट और न ही हाथों में दस्ताने थे। साथी कर्मचारियों ने दबी जुबान से कहा कि विभाग से सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए जाने से जान हथेली पर रखकर काम करते हैं। यदि हाथों में दस्ताने एवं पैरों में जूते होते तो शायद उसकी जान बच जाती।
अधिकारी कह रहे साजिश-
सहायक अभियंता अभियंता सुशांत सोनल इसे किसी की साजिश बता रहे हैं। सहायक अभियंता के अनुसार सब स्टेशन से सप्लाई बंद थी और घटना के दौरान वहां का मीटर बंद था। किसी ग्रामीण ने सिंचाई करने के लिए किसी अन्य लाइन को उसमें जोड़ दिया और पटना फीडर में रिटर्न करंट आ गया। इसकी जांच की जाएगी कि आखिर यह हरकत किस स्थान पर की गई।
इनका कहना है-
सिहुंडी सब स्टेशन के पटना में लाइनमैन रंजीत की करंट से मौत की दुखद घटना की जानकारी मिली है। सहायक अभियंता मौके पर तत्काल पहुंच गए थे। प्राथमिक जांच में रिटर्न करंट आना कारण बताया गया है। मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की गई है। घटना की जांच कराई जाएगी और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
-डी.के.सोनी कार्यपालन अभियंता
Created On :   4 Feb 2021 9:07 PM IST