- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बिजली विभाग की लापरवाही, जान देकर...
बिजली विभाग की लापरवाही, जान देकर चुकाई
डिजिटल डेस्क,कटनी. शहर के खितौली के पास हदरहटा गांव में करंट लगने से दंपति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हदरहटा निवासी बाबू रजक की पत्नी गीता किसी काम से घर से बाहर निकल रही थी , उसी दौरान आंगने में पड़े बिजली के तारों की चपेट में आ गई। गीता के चीखने की आवाज सुनकर उसका पति बाबू उसे बचाने के लिए दौड़ा। बाबू समझा कि गीता को सांप ने काट लिया है, लेकिन जैसे ही उसने गीता को छुआ वो भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के घरों मे सो रहे परिजनों की नींद खुली और बाहर निकलकर देखा तो पति-पत्नी दोनों दोनों के शव पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम बरही तहसीलदार सुन्नु सिंह घटना स्थल पहुंची, और परिजनों को सरकारी मदद दिलाने की बात कही।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि दंपति की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। मृतक के घर के पीछे बिजली का खंभा गड़ा हुआ है। जिसमें लंबे वक्त से तार लटक रहे थे। विभाग के कर्मचारियों को कई बार इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन मेंटिनेंस नहीं किया गया। यही वजह है कि बीती रात आंधी पानी के बीच बिजली की तार टूटकर आंगन में आ गई। तार टूटने की जानकारी किसी को नहीं थी और बिजली के तार की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। परिजनों ने इस लापरवाही के लिए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   6 July 2017 11:05 AM IST