नई EVM से होंगे विधानसभा चुनाव, बैंगलुरू से पहुंची मशीनें

New EVM will be used for assembly elections, Machine arrived from Bangalore
नई EVM से होंगे विधानसभा चुनाव, बैंगलुरू से पहुंची मशीनें
नई EVM से होंगे विधानसभा चुनाव, बैंगलुरू से पहुंची मशीनें

डिजिटल डेस्क  कटनी । विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने जमावट शुरू कर दी है वहीं निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव नई EVM मशीनों से होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा कटनी जिले के लिए बैंगलुरू से नई मशीनें भेजी गई हैं जो शुक्रवार को पहुंच भी गईं। मतदान केन्द्रों के अनुपात में अधिक मशीनें भेजी गई हैं। जानकारी के अनुसार 1710 वैलिट यूनिट एवं 1430 कंट्रोल यूनिट कटनी पहुंचीं। इन्हे निर्वाचन कार्यालय में सुरक्षित रखवाया गया। अभी VV पैट यूनिट नहीं आई हैं लेकिन जल्द ही आने की संभावना है।

बताया गया है कि उच्च तकनीक की इन मशीनों का डिजाईन भी बदला गया है। पूर्व की मशीनों से वजन में हल्की भी हैं। इन्हे निर्वाचन कार्यालय में सुरक्षित रखवाया गया।2013 के विधानसभा चुनाव में जिले में 822793 मतदाता थे, जो  बढ़कर 884960 हो गए। बताया जाता है कि पिछले दिनों कोलारस में हुए उपचुनाव में मृतकों के नाम मतदाता सूची में होने से मचे बवाल के बाद कटनी जिले से करीब 14 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। 

जिले में हैं 1143 मतदान केन्द्र- 
कटनी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1143 मतदान केन्द्र हैं। इनमें विधानसभा बड़वारा में 293, विजयराघवगढ़ में 279, मुड़वारा (कटनी) 277 एवं बहोरीबंद में 294 मतदान केन्द्र हैं। 

62 हजार से अधिक मतदाता बढ़े- 
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को एक बार फिर पुनरीक्षण शुरू हो गया है। जनवरी 2018 की स्थिति में कटनी जिले में पांच साल में 62 हजार से अधिक मतदाता बढ़े हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में जिले में 822793 मतदाता थे, जो  बढ़कर 884960 हो गए। बताया जाता है कि पिछले दिनों कोलारस में हुए उपचुनाव में मृतकों के नाम मतदाता सूची में होने से मचे बवाल के बाद कटनी जिले से करीब 14 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

Created On :   20 April 2018 6:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story