- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- नया RTO भवन बनकर तैयार, जल्द लोगों...
नया RTO भवन बनकर तैयार, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधाएं
डिजिटल डेस्क,उमरिया। जिला परिवहन कार्यालय के लिए नया भवन बनकर तैयार हो गया है। डबरौहा में करीब 5 एकड़ में बनाए गए नए कार्यालय में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लाइसेंस लेने से पहले वाहन चालकों को निर्धारित ड्रायविंग ट्रेक पर अपनी योग्यता साबित करना होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में RTO कार्यालय विकटगंज स्थित 4 भवनों के कक्ष में लग रहा है। भवन में ट्रैक सहित वाहन खड़ा करने व जांच सहित अन्य टूल्स के लिए पर्याप्त जगह ही नहीं। खासकर रिकार्ड संधारण के संबंध में लोगों को दिक्कतों का सामान करना पड़ता है।
तीन करोड़ की इमारत
जानकारी के मुताबिक डबरौंहा में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय पॉलिटेक्नीक व निर्माणधीन बांधवगढ़ कॉलोनी से लगा है। मार्ग में शासकीय कॉलेज व हाउसिंग बोर्ड ने विभिन्न सुविधाओं से लैस मकान निर्मित किए हैं। निर्माण एजेंसी का दावा है कि यहां बड़े शहरों की तर्ज पर ड्रायविंग ट्रेक, फिटनेस सेंटर, पर्याप्त बैठक व्यवस्था, पेयजल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। लाइसेंस बनाने का सारा काम कैमरे व रिजल्ट तक का काम कंप्यूटर पर होगा।
महीनेभर में शिफ्टिंग
जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया नए भवन में कंप्यूटर सेटअप व बिजली संबंधी कार्य अधूरे हैं। निर्माण एजेंसी के फाइनल रिपोर्ट देने के बाद एक समिति भवन की जांच करेगी। निर्माण कार्य ठीक मिलने पर कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। संभवत: माहभर के अंदर नया कार्यालय व सुविधाएं लोगों को मिल सकती हैं।
Created On :   19 Sept 2017 12:06 PM IST