MP: खेल विभाग में संविदा के 894 पद भरने नए नियम जारी

New rules issued for recruitment of 894 posts of contract in sports department
MP: खेल विभाग में संविदा के 894 पद भरने नए नियम जारी
MP: खेल विभाग में संविदा के 894 पद भरने नए नियम जारी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण विभाग में संविदा आधार पर 894 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने नवीन संविदा सेवा भर्ती नियोजन एवं सेवा शर्तें नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों के तहत एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी जाएगी तथा अच्छा काम करने पर संविदा अवधि बढ़ाई जा सकेगी। संविदा नियुक्ति हेतु राज्य/संचालनालय/जिला स्तर पर चयन समितियां गठित की जाएंगी। चयन समिति के सदस्य संचालक खेल तय करेंगे। संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन संविदा पदों पर नियुक्त व्यक्ति शासकीय सेवक नहीं माने जाएंगे।

इन पदों हेतु मप्र का मूल निवासी होना जरुरी नहीं होगा 

नए संविदा नियमों में स्पष्ट किया गया है कि शूटिंग एवं हॉकी के प्रशिक्षक सह प्रशासक, केनोईंग क्याकिंग, तीरांदजी के मुख्य प्रशिक्षक सह प्रशासक, शूटिंग, कराते, कुश्ती, फैंसिंग एवं बाक्सिंग के सहायक प्रशिक्षक सह सहायक प्रशासक, कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग, वूशु, ताईक्वांडों, जूडो एवं फैंसिंग के सहायक प्रशिक्षक तथा पुरुष हॉकी, राज्य महिला हॉकी, क्रिकेट, तिंरदाजी, बेडमिंटन अकादमी, फिजीयोथेरेपिस्ट, फेरियर व सईस के पदों में मप्र का मूल निवासी होना अनिवार्य नहीं होगा जबकि शेष पदों के लिए मप्र का मूल निवासी होना जरुरी होगा। 

महिलाओं को मिलेगा आरक्षण 

संविदा के कतिपय पदों पर महिलाओं को 50 से 33 प्रतिशत तक आरक्षण मिलेगा। इनमें जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड-1 के 80 पदों, जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड-2 के 41 पदों तथा समन्वयक ग्रामीण युवा केंद्र के 313 पदों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। जबकि क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, टेनिस, जूडो के कुल 11 प्रशिक्षकों के पदों, संविदा खिलाड़ी प्रशिक्षक के 45 पदों, मलखम्ब खेल प्रशिक्षक के 12 पदों, सहायक प्रशिक्षक सह सहायक प्रशासक के 10 पदों, सहायक प्रशिक्षक के 17 पदों, कम्प्यूटर ऑपरेटर सह लिपिक के 12 पदों, सुरक्षाकर्मी के 103 पदों, ग्राउण्डमैन के 82 पदों, भृत्य के 10 पदों तथा सफाईकर्मी के 106 पदों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। सबसे ज्यादा संविदा वेतन प्रशिक्षक सह प्रशासक का 33 हजार 49 रुपए मासिक होगा जबकि सबसे कम संविदा वेतन सफाईकर्मी का 2 हजार 644 रुपए मासिक होगा।

खेल संयुक्त संचालक विनोद प्रधान का कहना है कि संविदा पदों में भर्ती हेतु नए नियम जारी किए गए हैं। संविदा के पद पहले भी थे परन्तु उसके लिए क्वालिफिकेशन कठिन थी जिसके कारण ये पद भरे नहीं जा सके थे। अब नियम सरल किए गए हैं। एक-डेढ़ माह के अंदर ये सभी संविदा पद नए नियमों के तहत भर दिए जाएंगे। इन पदों को सीधे आवेदन से भरा जाता है, कोई परीक्षा आयोजित नहीं होती है। अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेने पर अंक निर्धारित किए गए हैं जिनके आधार पर चयन होगा।

 

Created On :   24 Feb 2018 10:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story