- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिला अस्पताल में नवजात की मौत,...
जिला अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क कटनी। भास्कर न्यूज कटनी। जिला अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाज में लापरवाही को लेकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसा ही एक मामला गुरूवार को भी सामने आया, जिसमें इलाज दौरान लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया गया तथा मामला अस्पताल की दहलीज पार कर सिटी थाने जा पहुंचा।
चिकित्सकीय स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
एनकेजे थानांतर्गत प्रेमनगर निवासी चुन्नू केवट उर्फ रोहित निषाद पिता रामदुलारे 22 वर्ष की पत्नी आशा केवट 20 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की दोपहर साढ़े 12 बजे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां शाम साढ़े 6 बजे आशा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। जन्म उपरांत शिशु को आईसीयू में दाखिल कर दिया गया। गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ ने आशा एवं चुन्नू को बताया कि उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शिशु की लाश को लेकर अपने घर आ गए। जहां उन्होंने देखा कि शिशु के सिर पर चोट के निशान हैं। जिससे मौत होने की आशंका तथा चिकित्सकीय व नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही मानते हुए परिजनों द्वारा इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध सोनी को दी। वार्ड पार्षद के साथ परिजन शिशु की लाश को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंन चिकित्सकीय स्टाफ व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने ऐसी आशंका जताई कि या तो प्रसव दौरान या फिर इलाज दौरान डॉक्टरों व नर्सों की लापरवाही से नवजात के सिर पर चोट आई है जिससे उसकी मौत हुई है।
पीएम से बचने की भी कोशिश
पार्षद के साथ सिटी थाने से पुलिस सहित परिजन सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे जहां भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद जब अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाने लगा तो परिजन उसका विरोध करने लगे। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा शव परीक्षण करा मर्ग कायम कर केस डायरी सिटी पुलिस को भेज दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मर्ग विवेचना दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यदि डॉक्टरों या नर्सों की लापरवाही के तथ्य सामने आते हैं तो दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
- शैलेष मिश्रा, सिटी टीआई
मामले की जांच कराई जाएगी, यदि चिकित्सकीय तथा नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. केपी श्रीवास्तव, सिविल सर्जन
Created On :   17 Nov 2017 1:34 PM IST