- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल में मंत्री के बंगले के पास...
भोपाल में मंत्री के बंगले के पास मिली नवजात, शरीर पर लगी चींटियां
डिजिटल डेस्क,भोपाल। एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के 74 बंगला इलाके में शनिवार शाम एक नवजात तड़पती हुई मिली है। नवजात के शरीर पर चीटियां मौजूद थी और जगह-जगह उसे काटा हुआ था। नवजात क तुंरत हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जहां नवजात मिली है उससे कुछ ही दूरी पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला भी है।
चींटियों ने नवजात को काटा
नवजात को अस्पताल ले जाने वाले धीरज ने बताया कि शनिवार शाम को वो अपने दो दोस्तों चंदन और सुरेश के साथ मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले के पास से गुजर रहा था। तभी वहां कचरे के कंटेनर के पास नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। जब पास जाकर देखा तो पॉलिथीन में एक बच्ची दर्द से तड़प रही थी। उसके शरीर पर चींटियां चिपकी हुई थीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने नवजात को उठाकर उसके शरीर पर से चींटियां हटाईं और उसे जेपी अस्पताल ले गए।
नवजात की हालत गंभीर
जेपी अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे। नवजात का वजन 1.6 किलो है और उनकी हालत गंभीर है। हालांकि उसके शरीर पर चींटियों के काटने के निशान भी मिले है। डॉक्टर का कहना है कि शनिवार को पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही किसी ने नवजात को फेंक दिया। टीटी नगर ASI बाघेल ने कहा कि टीटी नगर पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। युवकों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। माता-पिता की तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
इंदौर में भी सामने आया था मामला
पिछले साल इंदौर के जिला अस्पताल में नवजात बच्ची के शव को चींटियों द्वारा खाने का मामला सामने आया था। जहां मृत नवजात के पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे। इसी दौरान जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे नवजात बच्ची के शव को चींटियां खाती रहीं। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था।
Created On :   15 Oct 2017 8:59 AM IST